वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी। काशी-दादर एक्सप्रेस में बम की फर्जी सूचना देने के आरोप में राजेश शुक्ला नाम के एक व्यक्ति को वाराणसी जीआरपी ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। उसने गत छह जनवरी को रेलवे कंट्रोल रूम को कॉल करके यह झूठी खबर फैलाई थी, जिसके बाद ट्रेन रोककर तलाशी ली गई और यात्रियों में हड़कंप मच गया था, लेकिन कोई बम नहीं मिला, और अब पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। राजेश शुक्ला मूल रूप से जौनपुर के मछलीशहर का निवासी है। वह इससे पहले बीते जून महीने में भी पकड़ा गया था। तीसरी बार उसने गलत सूचना देकर अफवाह फैलाने की कोशिश की है। अभी छह जनवरी को उसके अफवाह फैलाने के बाद मऊ में काशी एक्सप्रेस की जांच हुई थी। यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकालकर तलाशी ली गई, जिससे काफी असुविधा हुई और रेल यातायात प्रभावित हुआ। इससे पहले पिछले साल दो जून और 18 नव...