मेरठ, दिसम्बर 15 -- मेरठ। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर रविवार दोपहर टोलकर्मियों की दबंगई का मामला सामने आया। यूपी पुलिस के सिपाही का आईकार्ड फर्जी बताकर टोलकर्मियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। विरोध पर उसके चचेरे भाई को भी दौड़ाकर पीटा। सरेआम हुई घटना से टोल लाइनों में खड़े वाहन चालकों में दहशत का माहौल बन गया। मारपीट में सिपाही और उसका चचेरा भाई घायल हो गए। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मुजफ्फरनगर निवासी वासुदेव यूपी पुलिस में सिपाही हैं और गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में तैनात हैं। रविवार को वह चाचा पारादेव बालियान और चचेरे भाई देवांश के साथ कार से दिल्ली से मुजफ्फरनगर आ रहे थे। उनकी कार काशी टोल प्लाजा टोलबूथ पर पहुंची, टोलकर्मी ने फास्टैग दिखाने को कहा। वासुदेव ने अपना आईक...