वाराणसी, मई 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी के सुप्रसिद्ध ललित निबंधकार, कवि, समीक्षक और 'विद्याभूषण से सम्मानित डॉ. विश्वनाथ प्रसाद के रचना संसार पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की ओर से पहला शोध किया गया। यह शोध हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रो. गीता अस्थाना के निर्देशन में रूबी सिंह ने किया। प्रो. गीता अस्थाना ने कहा कि डॉ. विश्वनाथ देश के चर्चित समीक्षक और ललित निबंधकार थे। उनके साहित्य पर किया गया यह शोध वास्तव में हिंदी ज्ञान परम्परा को समृद्धि प्रदान करता है। डॉ. विश्वनाथ पर पीएचडी की उपाधि प्रदान किए जाने पर डॉ. विश्वनाथ प्रसाद साहित्य बोध संस्थान के सचिव डॉ. सीमान्त प्रियदर्शी ने कहा कि पिताजी के साहित्य में अद्भुत चिंतन था। उनके पास साहित्य को तलाशने, तराशने और परखने की अनोखी दृष्टि थी। संस्था की सदस्य ऋचा प्रियदर...