नई दिल्ली, जनवरी 23 -- लखनऊ की पहचान में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। गोमती नदी में जल्द ही वातानुकूलित टूरिस्ट क्रूज दौड़ता नजर आएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमती बैराज से हनुमान सेतु के बीच क्रूज संचालन की दिशा में काम तेज कर दिया है। वर्षों से कागजों में अटकी यह योजना अब जमीन पर उतरने जा रही है, जिससे शहरवासियों और पर्यटकों को गोमती की खूबसूरती को करीब से निहारने का मौका मिलेगा। क्रूज में एक साथ करीब 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें ओपन एयर रेस्टोरेंट भी होगा। क्रूज को इस तरह डिजाइन किया गया है कि जन्मदिन, शादी की सालगिरह जैसी छोटी-मोटी पार्टियां भी आयोजित की जा सकें। यह भी पढ़ें- एक नंबर से दो फास्टैग लिंक तो दोनों से कट सकते हैं पैसे, मामला पकड़ाने से खलबलीकोलकाता की कंपनी ने किया सर्वे एलडीए ने कोलकाता की एक विशेषज्ञ...