काशीपुर, जून 6 -- काशीपुर संवाददाता। कुंडा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो लोगों को 11 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों पर केस दर्ज पुलिस कोर्ट में पेशी की तैयारी कर रही है। एसआई अर्जुन सिंह, एसआई जगत सिंह शाही ने बताया कि गुरुवार रात गश्त के दौरान नील कंठ कॉलोनी के रास्ते पर एक कार की तलाशी में उसमें 11 किग्रा गांजा बरामद हुआ। इसके बाद कार सवार गढ़ीनेगी निवासी संजय पुत्र गंगा शरण, सुनील कुमार पुत्र राम कुंवर निवासी गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया साथ ही कार को सीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...