काशीपुर, सितम्बर 21 -- काशीपुर। श्री श्याम सेवक मंडल ट्रस्ट की ओर से शनिवार की देर शाम चैती मेला मैदान में छठवें श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। राजस्थान हिसार से लाए गए श्याम बाबा के भव्य दरबार के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु उपस्थित हुए और गुलाब का फूल अर्पित कर मत्था टेका। इस मौके पर दिल्ली की रितु पंचाल, आगरा के राजू बावरा और मुरादाबाद के नागेंद्र सूर्यवंशी ने भजन गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। महापौर दीपक बाली, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, ट्रस्ट अध्यक्ष अमित चौहान, डॉ. अलबेले, रवि चौहान, लवकुश सहित सैकड़ों लोग महिला-पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजन में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का वातावरण नजर आया, जिसने भक्तों को धर्म लाभ और आनंद से सराबोर कर दिया।

हिंदी हिन्...