रामपुर, दिसम्बर 27 -- गंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट हो गई। बचाव के लिए आए परिजनों के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से आई तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गंज थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव निवासी लालता प्रसाद अपने घर से मंदिर जा रहा था। तभी रास्ते में बैठे आरोपियों ने उसे रोक लिया और मारपीट करने लगे। विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बचाव के आए भतीजे के साथ भी मारपीट की गई। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बाद में पुलिस ने सोनू,रिंकू,पिंकू और राजेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरे पक्ष की उर्वशी ने शिकायत पत्र दिया। जिसमें आरोप लगाया कि उनका देवर जब रूपए मांगने गया तो आरोपी मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने क...