काशीपुर, सितम्बर 2 -- काशीपुर। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर हिमालय बचाओ की शपथ कराई गई। यहां चार स्थानों पर 350 लोगों ने हिमालय प्रतिज्ञा ली। मंगलवार को श्री राम इंस्टीट्यूट, गढ़ीनेगी नगर पंचायत, पृथ्वीराज चौहान कॉलेज, बार भवन में हिमालय प्रतिज्ञा करवाई गई। यहां पर 350 लोगों ने हिमालय प्रतिज्ञा ली। इस दौरान बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष अनूप कुमार शर्मा, सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, पूर्व अध्यक्ष कश्मीर सिंह, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, राम कुंवर चौहान, सुन्दर सिंह, समर्थ विक्रम, अमृत पाल सिंह समेत आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...