काशीपुर, जनवरी 19 -- काशीपुर, संवाददाता। एक बुजुर्ग ने मौत के बाद परिवार से घर में ही दफनाने की इच्छा जताई थी। रविवार को बुजुर्ग का बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनकी आखिरी इच्छा पूरी करने को परिवार घर में ही कब्र खोदने में जुट गया। सूचना पर पहंची पुलिस के समझाने पर परिवार शव को कब्रिस्तान में दफनाने के लिए राजी हो गया। मोहल्ला नई बस्ती निवासी 70 वर्षीय अबरार नूरी पुत्र शखावत हुसैन का रविवार की रात बीमारी के चलते निधन हो गया। परिजनों के मुताबिक, बुजुर्ग ने मरने से पहले घर में ही दफनाने की इच्छा जताई थी। इसको लेकर सोमवार शाम परिजनों ने घर के अंदर ही शव को दफनाने के लिए कब्र खोद दी। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कोतवाल हरेंद्र चौधरी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को...