काशीपुर, जनवरी 24 -- काशीपुर, संवाददाता। महिला अधिवक्ता व उनके परिजनों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को काशीपुर बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल आईजी कुमाऊं मंडल रिद्धिम अग्रवाल से नैनीताल में मिला। उन्होंने आईजी को ज्ञापन देकर कहा कि 18 जनवरी को एडवोकेट शबाना अपने परिवार के साथ नैनीताल जा रही थीं। वुडलैंड वाटरफॉल के पास कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता व मारपीट की। इस प्रकरण में पुलिस को तहरीर दिए जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। आईजी ने प्रतिनिधिमंडल को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एसपी सिटी नैनीताल को भी फोन पर घटना के बारे में अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में बार के अध्यक्ष गिरजेश खुल्बे, सचिव यशवंत चौहान, संदीप सहगल, हरीश नेगी, शबाना, परवीन, नरगिस बानो, ...