काशीपुर, जनवरी 22 -- काशीपुर, संवाददाता। नगर के प्रमुख चौराहों और तिराहों की तस्वीर अब पूरी तरह बदलने जा रही है। नगर को सुंदर, आधुनिक और आकर्षक स्वरूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत शहर के प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिस पर लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी। गुरुवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जयकिशन, मेयर दीपक बाली एवं नगर आयुक्त रवींद्र बिष्ट की मौजूदगी में इस योजना की जानकारी दी गई। बताया गया कि ऊधमसिंह नगर विकास प्राधिकरण द्वारा इस परियोजना को पूर्ण कराया जाएगा। योजना के अंतर्गत एमपी चौक, चीमा चौराहा, स्टेडियम तिराहा, मंडी तिराहा, चैती तिराहा (कुंडेश्वरी मार्ग), टांडा तिराहा एवं चैती चौराहे को नए और आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जाएगा। इन...