काशीपुर, जून 11 -- देशभक्ति और आध्यात्म के अद्भुत संगम के रूप में 'शौर्य सम्मान यात्रा' का भव्य आयोजन किया गया। बुधवार को नगर पंचायत गढ़ीनेगी स्थित हरेश्वर धाम मंदिर से शुरू हुई यात्रा करनपुर के एएन झा इंटर कॉलेज में समाप्त हुई। इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा में स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी महाराज खुली जीप में विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद देते चले और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। महिलाएं, युवा और बच्चे हाथों में तिरंगा और कलश लेकर देशभक्ति के नारों के साथ आगे बढ़ते रहे। जगह-जगह सामाजिक संगठनों ने ठंडे पेय, शर्बत, फल और प्रसाद की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं की सेवा की, इससे भीषण गर्मी में भी उत्साह बना रहा। करनपुर के मिलाप नगर गुरुद्वारे में जब स्वामी जी ने मत्था टेका तो यह दृश्य सांप्रदायिक सौहार्द्र का संदेश द...