काशीपुर, दिसम्बर 25 -- काशीपुर। ऑल उत्तराखंड क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को मैच रामनगर रोड स्थित शेमफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड में काशीपुर बार एसोसिएशन तथा हल्द्वानी बार एसोसिएशन के बीच खेला गया, जिसमें हल्द्वानी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। काशीपुर की टीम ने 20 ओवर में 148 रन बनाए, जिसमें हिमांशु ने 48 और प्रशांत यादव ने 29 रन बनाए। हल्द्वानी की टीम 19.2 ओवर में 80 रन पर ऑलआउट हो गई। मैन ऑफ द मैच काशीपुर टीम के खिलाड़ी प्रशांत यादव को मिला। जिन्होंने तीन विकेट लेकर 29 रन बनाए। यहां टूर्नामेंट संयोजक उमेश जोशी, विवेक मिश्रा सहित कर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...