जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के काशीडीह कुम्हारपाड़ा मुख्य सड़क पर शनिवार दोपहर हुए सड़क हादसे में गैराज मिस्त्री मिहिर पोद्दार (55) की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे मिहिर पोद्दार सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार टेंपो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद टेंपो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने टेंपो का पीछा किया, लेकिन चालक पकड़ में नहीं आया। मिहिर पोद्दार काशीडीह के मुरारी होटल के पास पिछले 35 वर्षों से मोटरसाइकिल गैराज चला रहे थे। दुर्घटना में उन्हें सिर पर गंभीर चोट लगी थी। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत टीएमएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सीतारामडेरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीस...