शामली, जुलाई 16 -- कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैयारियों में जुटी हुई है। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से एक दर्जन से भी अधिक डीजे संचालकों को नोटिस जारी कर हिदायत दी है। कांवड़ यात्रा में डीजे संचालकों को नियमों के अनुसार कार्य करने की अनुमति दी जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। श्रावण मास कांवड़ यात्रा की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। नगर में क्षेत्र से भारी संख्या में लोग पवित्र गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार रवाना हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व सकुशल यात्रा संपन्न करने के लिए कमर कस ली है। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कांधला नगर क्षेत्र से जाने वाले डीजे संचालको को कावड़ गाइडलाइन का पाठ पढ़ाया है। पुलिस प्रशासन ने एक दर्जन से भी अधिक क्षेत्र के डीजे स्वामियों को प्रशासन द्...