अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में बुधवार को स्वरचित काव्य लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें स्नातक व परास्नातक स्तर के विभिन्न विषयों के 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एमए के छात्र शिव कुमार ने उत्कृष्ट प्रस्तुति के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एलएलएम के छात्र बाबू सिंह द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि तृतीय स्थान संयुक्त रूप से बीए की छात्रा मेघना यादव व एमए के छात्र विकास शर्मा को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सांत्वना पुरस्कार बीएससी प्रथम वर्ष की करिश्मा सैनी और बीए प्रथम वर्ष की कोमल सिंह को प्रदान किए गए। संचालन और संयोजन की जिम्मेदारी अंग्रेज़ी विभाग की डॉ. रश्मि सक्सेना, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. तहसीन मंडल और डॉ. रितु चौधरी ने निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...