भदोही, दिसम्बर 20 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को काव्य पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत रत्न और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया गया। प्राचार्य डा. माया ने बताया कि काव्य-पाठ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं का भावपूर्ण एवं ओजस्वी पाठ प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में हुस्ना परवीन ने प्रथम स्थान, वंदना राय ने द्वितीय स्थान तथा बिरजू प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में सायना ने प्रथम स्थान, अमन पाठक ने द्वितीय स्थान तथा बिरजू प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त ...