उरई, दिसम्बर 19 -- उरई। शासन के निर्देशानुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीवी कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। काव्य में शैलजा राज और भाषण प्रतियोगिता में पलक जादौन विजेता रही। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित भाषण प्रतियोगिता एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन दयानंद वैदिक महाविद्यालय उरई में किया गया।कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर स्थित महाराजा छत्रसाल सभागार में संपन्न हुआ।प्रतियोगिता में महाविद्यालय की अनेक छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में शैलजा राज ने प्रथम स्थान, अर्पित पोरवाल ने द्वितीय स्थान तथा निक्की सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में आयोजित भाषण प्...