औरैया, दिसम्बर 25 -- औरैया। तुर्कीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में काव्य पाठ, विचार गोष्ठी और कवि सम्मेलन के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र सेवा को याद किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के जनसंघ के संस्थापक सदस्य से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तीन बार प्रधानमंत्री बनने तक के राजनीतिक सफर पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं औरैया जिला प्रभारी आनं...