हरदोई, जनवरी 23 -- हरदोई। जिले में कार्यरत अपर सीजेएम कोर्ट संख्या दो काव्या सिंह को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है। इस पद पर तैनात रहे अपर जिला अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप को वापस अपर जिला व सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। इसके साथ ही यहां कार्यरत सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट सचिन वर्मा को अपर सीजेएम बनाया गया है जबकि उनकी अदालत में ग्राम न्यायालय संडीला में कार्यरत न्यायाधीश प्रवीन कुमार गौतम को यहां सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया गया है। इसके साथ ही ग्राम न्यायालय संडीला की अदालत रिक्त हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...