पिथौरागढ़, नवम्बर 15 -- पिथौरागढ़। सीमांत के एसजेडी बैडमिंटन एकेडमी की काव्य बोरा ने राज्य मिनी सब जूनियर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। शनिवार को मुख्य प्रशिक्षक धर्मेश डसीला ने बताया कि बीते दिनों हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुई प्रतियोगिता के युगल वर्ग में काव्या ने अपनी जोड़ीदार नव्या के सथ शानदार प्रदर्शन कर अर्पिता जोशी और यशिता जोशी को फाइलन में हराया। काव्या वर्तमान में जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत है। काव्या के पदक जीतने पर उद्योग विभाग की महाप्रबंधक कविता भगत, कैलाश महर, नेहा, प्रीति बोरा, अशोक भंडारी, प्राची भंडारी, दीप्ति बिष्ट, ललित बोरा आदि ने खुशी जताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...