रामपुर, जुलाई 12 -- दढ़ियाल में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने कावड़ियों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए शुक्रवार देर शाम को टांडा बाजपुर रोड मुख्य तिराहे पर सड़क के गड्ढे भरकर समतल किया गया। एमए कम्पनी के जेई पिंटू सिंह ने बताया कि कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए दढ़ियाल की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया। जिसमे खनन के डंपरों से दढ़ियाल के मुख्य तिराहे पर काफी गड्ढे हो गए थे । जिसको शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग की तरफ से अभियान चलाकर टांडा बाजपुर रोड व काशीपुर रोड के सभी गड्ढों को ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर रोड पर बने सभी गड्ढों को समतल कर गड्ढा मुक्त किया गया। जिससे सावन के माह में आने वाले कावड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। और सभी कावड़िया अपने स्थानो पर सुरक्षित पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...