फतेहपुर, दिसम्बर 27 -- बहुआ, संवाददाता। कानपुर-बांदा मार्ग पर चिल्ला पुल से ललौली तक गहरे गड्ढे घने कोहरे में मौत का कुआं साबित हो रहे हैं। करीब ढाई किमी की दूरी में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। भारी वाहन जैसे तैसे गुजर जाते हैं लेकिन बाइक सवार व चार पहिया वाहनों के लिए मार्ग जानलेवा है। यहां हर कदम पर खतरा है। आए दिन वाहनों के खराब होने के लगने वाले भीषण जाम के बावजूद जिम्मेदार मौन है। ओवरलोड वाहनों पर टीकरा फोड़ते हुए वह किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। अल सुबह भीषण कोहरे में सड़क नजर नहीं आ रही थी। चालक सामने चल रहे वाहनों की लाइट को देख कर चल रहे थे। बांदा से तीन चार पहिया वाहन कतार से चिल्ला पुल से जैसे ही आगे बढ़ी, गहरे गड्ढे में आगे चल रही कार की बा़ड़ी रखने से पीछे चल रहे वाहन भिड़ते बचे। जैसे तैसे कार को निकाल आगे बढ़े ललौली क...