मेरठ, जुलाई 7 -- मेरठ। मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे स्थित काशी टोल प्लाजा पर काले रंग की स्कार्पियों सवार दो युवकों ने टोल फ्री करने की मांग की टोल फ्री नहीं होने पर कार चालक व टोलकार्मियों के बीच टोल कों लेकर विवाद हो गया। कार चालक गाड़ी में बैठ गया और गाड़ी टोलकर्मियों के पैर पर गाडी चढ़ाते हुए मौके सें फरार हो गए। दी जिसमें टोल कर्मी घायल हो गया। टोलकर्मियों ने स्कार्पियों का काफ़ी दूर तक पीछा किया लेकिन स्कार्पियो सवार अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। टोल मैंनेजर ने परतापुर थाने पहुंच कर तहरीर देते हुए अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। काशी टोल प्लाजा के टौल मैंनेजर अवनीश कुमार ने परतापुर थाने पहुंच कर पुलिस कों सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देते हुए स्कॉर्पियो सवारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि तहरीर...