नई दिल्ली, अगस्त 27 -- ब्रा महिलाओं के डेली पहनावे का बड़ा अहम हिस्सा है। कंफर्टेबल ब्रा ना सिर्फ ब्रेस्ट को सही शेप और साइज देती है, बल्कि डेली मूवमेंट में भी सपोर्ट करती है। खैर, इस छोटे से अंडरगार्मेंट को ले कर तमाम तरह की बातें सुनने को मिलती हैं, जिनमें कुछ बिल्कुल ही फिजूल हैं, तो कुछ आधा-अधूरा सच। अगर आप भी एक महिला हैं और जाहिर है ब्रा पहनती हैं, तो ये फैक्ट्स आपको जरूर पता होने चाहिए। फेमस गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर तान्या ने ब्रा से जुड़े कुछ ऐसे ही फैक्ट्स बताए हैं, जो आपको अपनी ब्रा से जुड़े सही फैसले लेने में मदद करेंगे।क्या काले रंग की ब्रा पहनने से कैंसर होता है? महिलाओं के बीच ब्रा को ले कर एक बात काफी पॉपुलर है कि काले रंग या किसी डार्क रंग की ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। डॉ तान्या बताती हैं कि ये केवल एक अफवाह है औ...