हरदोई, सितम्बर 18 -- मल्लावां, संवाददाता। आदर्श श्री सद विद्यालय (संस्कृत महाविद्यालय) बाजीगंज की गद्दी वेद मन्दिर की भूमि पर बने छात्रावास व अन्य भवनों को जेसीबी से गिरा देने व कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। भगवन्तनगर निवासी अभय शंकर शुक्ल की तहरीर पर पुलिस ने इंद्रपाल वर्मा उर्फ अशोक, मनीष निवासी गोवर्धनपुर, पीयूष, हर्ष, बेबी निवासीगण भगवन्तनगर के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोप है कि उक्त लोगों ने 14 सितंबर की रात जेसीबी लगाकर भवन जमींदोज कर दिया। मलबा रात में गायब कर दिया। करोड़ों रुपये की भूमि को भू माफिया और उसकी टीम जबरदस्ती कब्जा कर प्लाटिंग कर बेंच देना चाहती है। उधर राय साहब पंडित जय नारायण धर्मार्थ एवं विद्यादान ट्रस्ट के मुख्तार इन्द्रपाल वर्मा उर्फ अशोक ने बताया कि ज्ञान...