मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- श्री राम कॉलेज के कृषि, कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने मिलकर नवांगतुक विद्यार्थियों के अभिनन्दन लिए दीक्षारम्भ इंडक्शन कार्यक्रम हुआ। इसमें संस्थापक चेयरमैन डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ के द्वारा नवांगतुक का उत्साहवर्द्धन किया गया जिसमे उन्होंने समझाया की खुद पर विश्वास रखें क्योकि हर बड़ी उपलब्धि एक विश्वास से शुरू होती है, अपने सपनों और चुनौतियों पर विजय पाने की अपनी क्षमता पर विश्वास रखना चाहिये। याद रखें, आप जितना सोचते हैं, उससे कहीं ज़्यादा सक्षम हैं। कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों से कुछ सवाल पूछे गए तथा छात्रों के द्वारा सही उत्तर बताने पर उन्हें गिफ्ट भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की समन्वयक डा रीतु पुंडीर अमित त्यागी, प्रमोद कुमार, डॉ. परवीन मलिक, डॉ....