हल्द्वानी, मई 28 -- हल्द्वानी, संवाददाता। कालाढूंगी चौराहे में नए बने कालूसिद्ध मंदिर में 6 से 8 जून तक मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। बुधवार को मंदिर समिति के साथ प्रशासन की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। नए मंदिर में पूजा अर्चना शुरू होने के बाद पुराने मंदिर को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। सड़क चौड़ीकरण की जद में आने से कालाढूंगी चौराहे पर मौजूद कालूसिद्ध मंदिर को हटाया जाना है। इसके चलते यहां नए मंदिर का निर्माण कर लिया है। जिसमें लगाई जाने वाली मूर्तियां हल्द्वानी पहुंच गई हैं। मंदिर समिति और प्रशासन की बैठक में 6 से 8 जून में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद चौराहे के चौड़ीकरण को पुराने मंदिर को हटा दिया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम राहुल शाह, गणेश भट्ट समेत मंदिर समिति के पदाधिका...