उन्नाव, जनवरी 14 -- असोहा। थानाक्षेत्र के कालूखेड़ा कस्बे में मंगलवार देर रात कथित मुठभेड़ ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। मौरावां-मोहनलालगंज मार्ग पर सूर्या ढाबे के पास अचानक चली गोली, फटे टायर, अंधेरे में खेतों की ओर भागते संदिग्ध और मौके पर पहुंची सादी वर्दी में पुलिस। इस सनसनीखेज घटना के बाद से कई सवाल खड़े हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे यह साफ नहीं हो पा रहा कि यह वास्तव में मुठभेड़ थी या बिना चेतावनी की गई एक गुप्त कार्रवाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना मंगलवार रात करीब एक बजे मौरावां-मोहनलालगंज मार्ग स्थित सूर्या ढाबे के पास हुई। ढाबे के बाहर एक कार खड़ी थी। अचानक कार के पिछले टायर पर गोली लगने से तेज धमाका हुआ, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। गोली की आव...