एटा, जून 9 -- ठंडी सड़क काली मंदिर से शांति नगर के लिए जाने वाली सड़क के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है। यह सड़क करीब 250 मीटर से अधिक बनाई जाएगी। इस सड़क के बनने से करीब 20 हजार से अधिक की आबादी को लाभ होगा। बोले एटा के तहत स्थानीय लोगों की समस्याएं के लिए दो जून को प्रकाशित की गई थी। यहां के लोग काफी परेशान थे। नगर पालिका की ओर से काली मंदिर से शांति नगर के लिए जाने वाली सड़क को बनवाया जाएगा। नगर पालिका ने नगर पालिका निविदाएं आमंत्रित करने वाली है। 250 काली मंदिर एवं एक मारहरा दरवाजा की एक गली को मिलाकर करीब 61 लाख रुपया स्वीकृत किया गया है। निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क बनाई जाएगी। नगर पालिका ने जो निविदा मांगी थी उसमें सिर्फ एक ही टेंडर आने के कारण वह नहीं खुल सकी। फिर से निवदाए मांगे जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। य...