हरिद्वार, जून 7 -- बहादराबाद। पुलिस ने एक संदिग्ध बलेनो कार को सीज कर दिया। कार के शीशों पर काली फिल्म लगी थी और वाहन चालक जरूरी दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने शांतरशाह चौकी के सामने हाईवे पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक टेंपरेरी नंबर प्लेट लगी बलेनो कार को रोका। कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी, जो नियमों के खिलाफ है। जांच में पता चला कि उक्त वाहन सोनीपत निवासी युवक चला रहा था, जो वाहन के वैध दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा। थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौर के अनुसार, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन को मौके पर ही सीज कर लिया गया और कार के शीशों से काली फिल्म उतार दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...