रुद्रपुर, जून 12 -- खटीमा। पुलिस ने बुधवार को चार पहिया वाहनों के शीशों में ब्लैक फिल्म और निजी वाहनों के व्यावसायिक प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। बुधवार को एसआई किशोर पंत ने बिना हेलमेट ट्रिपल सवारी, बीमा, पॉल्यूशन, बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे लोगों पर कार्रवाई की। दोषपूर्ण नंबर प्लेट पर भी पुलिस सख्त दिखाई दी। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 35 चालान किए। जिसमें 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इधर देर शाम पुलिस की पांच टीमों ने कंजाबाग रोड, झनकट चौकी, चकरपुर चौकी, मझोला चौकी, पीलीभीत रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 1600 संयोजन शुल्क वसूला गया। टीम में भूपेंद्र सिंह, विजय बोरा,विकास कुमार,ललित बिष्ट सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...