मथुरा, जनवरी 21 -- मथुरा। जानकी बाई गर्ल्स इंटर कॉलेज मथुरा के पीड़ित कर्मचारियों का क्रमिक अनशन लगातार भी जारी रहा। मंगलवार तक कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होने से अब पीड़ित कर्मचारी बुधवार से काली पट्टी बांध कर अनशन पर बैठेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह को वार्ता के दौरान पीड़ित कर्मचारी अक्षय भारद्वाज ने बताया कि वेतन काटने ओर वेतन वृद्धि रोकने का कोई लिखित आदेश नहीं दियाउसके बाद भी उसका वेतन काटा जा रहा है। उन्होंने वेतन काटने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। पीड़ित सेविका सुधा देवी ने बताया कि उसके जन्म तिथि प्रकरण में प्रिंसिपल की रिट याचिका खारिज हो गई है। उसका वेतन नवंबर 23 से रोका जा रहा है। सेवा निवृत्त सफाई कर्मचारी राधाचरण को साढ़े तीन वर्ष से पेंशन मिल रही थी लेकिन पीड़ित राधा चरण को बिना सुने पेंशन रोक द...