गोरखपुर, जनवरी 1 -- गोरखपुर। बिजली के निजीकरण और बिजली कर्मियों के रियायती बिजली की सुविधा को समाप्त करने के विरोध में कर्मियों ने गुरुवार को बाजू पर काली पट्टी कर विरोध दिवस मनाया। साथ ही अधीक्षण अभियंता नगर के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि निजीकरण और उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में चल रहा विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक निजीकरण का निर्णय वापस नहीं लिया जाता। ऐलान किया कि यूपी में बिजली के निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी बिल 2025 के विरोध में 12 फरवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल हुआ जाएगा। इस दौरान संघर्ष समिति के पुष्पेन्द्र सिंह, जीवेश नन्दन, जितेन्द्र कुमार गुप्त, सीबी उपाध्याय, प्रभुनाथ प्रसाद, संगमलाल मौर्य, इस्माइल खान, संदीप श्रीवास्तव, करुणेश त्...