कन्नौज, अगस्त 25 -- कन्नौज, संवाददाता। गंगा के बाद अब काली नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है, जिससे जिले के तटीय गांवों में लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ गई है। काली नदी का पानी खेतों में घुसकर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। गांवों की लगभग 750 एकड़ फसल जलमग्न होकर बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुकी है। किसानों की सब्जियों की फसलें पानी में डूब गई हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों की माने तो यदि जल्द पानी नहीं घटा तो उन्हें पूरे सीजन की मेहनत बर्बाद होती दिख रही है। गंगा और काली के तटीय इलाके वाले सलेमपुर तारबांगर, देवकली बांगर, नहरघाटी, रिजगिर, महमूदपुर बीजा, कटरीरामपुर, कसिमपुर, बख्सीपुर और चौधरियापुर बांगर जैसे दर्जनों गांवों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। चौधरियापुर से मेहंदीघाट को जोड़ने वाली मुख्य ...