पटना, जनवरी 10 -- राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली से पटना पहुंच गए हैं। लैंड फॉर जॉब घोटाला में सीबीआई स्पेशल कोर्ट द्वारा आरोप तय किए जाने के अगले दिन शनिवार को लालू अपनी सांसद बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे। एयरपोर्ट से निकलते समय उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। लालू ने सिर पर काली ऊनी टोपी, काला जैकेट पहने रखा हुआ था। आंखों पर उन्होंने काला चश्मा भी लगाया हुआ था। वे व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से बाहर निकले। इस दौरान बेटे तेजस्वी यादव उनके साथ नहीं नजर आए। पटना एयरपोर्ट से बाहर आते समय पत्रकारों ने लालू यादव एवं मीसा भारती से सवाल किए, मगर दोनों बिना कोई जवाब दिए अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में लालू परिवार के सदस्यों और ...