बोकारो, सितम्बर 22 -- बोकारो, प्रतिनिधि। कालीबाड़ी समिति की ओर से महालया के शुभ अवसर पर रविवार को तर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काफी संख्या में बंगाली समुदाय से श्रद्धालु तर्पण के लिए मंदिर परिसर में पहुंचे व अपने पूर्वजों को याद किया। उसके बाद समिति के सदस्यों की ओर से पितृ पक्ष समाप्ति के बाद देवी पक्ष के आगमन पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। आने वाले दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाने के लिए सभी एकजुट हुए। इस अवसर पर कालीबाड़ी समिति के अध्यक्ष देबू पाल ने कहा कि पूरे विधि विधान से आज तर्पण कार्यक्रम पुरोहित तरूण बनर्जी की देखरेख में संपन्न हुआ। आने वाले दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए विशेष साफ सफाई अभियान समिति के सदस्यों द्वारा चलाया जा रहा है। इस अवसर पर समिति के पी के दास, शरदेंदु घोषाल, सुशांत चटर्जी, डॉ अनिंद्र मंडल, देवास...