इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- बकेवर। कस्वा लखना में शनिवार को कालिका देवी मंदिर पर देवी भक्तों ने पूजा अर्चना के साथ नवविवाहित जोडों की पूजा व बच्चों के मुंडन संस्कार कराये‌। इसके साथ ही दिन भर भक्तों का जनसैलाब उमडता रहा। कालिका मंदिर पर कानपुर,कानपुर देहात,मैनपुरी, फिरोजाबाद, औरैया,इटावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने पहुंचकर मां की पूजा अर्चना के साथ बच्चों के मुंडन संस्कार व नवविवाहित जोडों की पूजा अर्चना की गयी। इससे पहले देबी भक्तों ने प्राचीन रानी साहिबा के तालाब में पहुंचकर स्नान व जल आचमन किया‌। इसके अलाबा दिन भर मंदिर परिसत में थानाध्यक्ष बकेवर विपिन मलिक पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैदी के साथ चोर उच्चकों से देबी भक्तों को सावधान रहने की अपील करते रहे। व महिला आरक्षियों ने लोगों से सावधान की अपील की। दिन भर लखना बाईपास तिराहे पर व...