घाटशिला, दिसम्बर 19 -- पोटका, संवाददाता। झारखंड डेवलपमेंट फाउंडेशन पोटका स्वयं सेवी संस्था के द्वारा गुरुवार को किसानों को एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम नेताजी सुभाष चन्द्र उच्च विद्यालय कालिकापुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कृषि की नई तकनीक, श्रीविधि, नए कृषि औजार, बीज, खाद और रबी व खरीफ फसल उपजाने पर विस्तार से जानकारी दी गयी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष शंकर दास ने किया। प्रशिक्षण के उपरांत 50 कृषकों को टिफिन बॉक्स उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में रबीन्द्रनाथ हेंब्रम, जगदीश चंद्र पाटबांधा, शैलेन भकत, मधु पुराने, तापस भकत सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...