कानपुर, दिसम्बर 26 -- कानपुर। एक जनवरी-2026 से सेंट्रल स्टेशन होकर गुजरने वाली संगम, कालिंदी, प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस समेत 19 ट्रेनों के समय में बदलाव होने जा रहा है। प्रयागराज मंडल के तमाम स्टेशनों पर आने वालीं 19 ट्रेनों के समय में पांच मिनट से एक घंटे तक का बदलाव लागू होगा। भारतीय रेलवे की नई समय सारिणी एक जनवरी-2026 से प्रभावी होगी। नई समय सारिणी में 54 ट्रेनों के समय में परिवर्तन हो रहा है। नई समय सारिणी के तहत 64204 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ मेमू अब कानपुर सेंट्रल से 06:55 की जगह सात बजे, 54158 फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर अब अनवरगंज पर 12:50 की जगह 12:55 पर आएगी। 15038 कासगंज-अनवरगंज एक्सप्रेस अब अनवरगंज पर 18:20 की जगह 19:30 बजे आएगी। वहीं, 14164 मेरठ सिटी-सूबेदारगंज संगम एक्सप्रेस का सूबेदारगंज पर आगमन सुबह 08:30 की जगह 08:25 ब...