नोएडा, जनवरी 16 -- नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए, नोएडा, प्रमुख संवाददाता। मास्टरप्लान रोड नंबर-तीन पर कालिंदी कुंज से लेकर हिंडन पर सेक्टर-123 तक यातायात व्यवस्था सुधारी जाएगी। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने विस्तृत सर्वे करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। सीईओ ने अधिकारियों से भूमिगत-ओवरहेड बिजली, सीवर लाइन जैसी सुविधाएं को लेकर 10 दिन में रिपोर्ट मांगी है। सर्विस रोड चौड़ी करने समेत अन्य उपाय करने पर विचार किया। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एमपी तीन रास्ता शहर के प्रमुख रास्तों में से एक है। इस पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। व्यस्त समय में इस रास्ते के कई प्वाइंट पर जाम की समस्या रहती है। लोगों की शिकायत और जरूरत को देखते हुए शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लो...