नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले कालिंदी कुंज पुल पर यमुना नदी के ऊपर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। ये कतारें आधी किलोमीटर तक फैल जाती हैं और गाड़ियां रेंगती हुई आगे बढ़ती हैं। राजधानी के सबसे व्यस्त एंट्री पॉइंट्स पर यह रोज की समस्या है। करोड़ों रुपये खर्च करके हाई-टेक सिस्टम लगाने के बावजूद एमसीडी का टोल कलेक्शन ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण बना हुआ है। इससे यात्रियों को परेशानी होती है और दिल्ली का प्रदूषण भी बढ़ता है।आरएफआईडी सिस्टम लगा, लेकिन फायदा कम यहां आरएफआईडी सिस्टम लगाया गया था ताकि डिजिटल तरीके से टोल कट जाए और गाड़ियां बिना रुके निकल सकें। लेकिन हकीकत में यह सिस्टम पूरी तरह कामयाब नहीं हुआ। कम बैलेंस वाले वाहन, लेन उल्लंघन, टोल चोरी पकड़ने की कोशिशें और मैनुअल चेकिंग के कारण ट्रैफिक रुक जाता है। कालिं...