कानपुर, नवम्बर 6 -- कालिंदी, पैसेंजर आज से 11 तक रुकेंगी मकनपुर कानपुर। इज्जतनगर के सीनियम डीसीएम राजीव शर्मा ने बताया कि उर्स के मद्देनजर 14117-14118 कालिंदी एक्सप्रेस और 15037-15038 कासगंज पैसेंजर आने और जाने में दो-दो मिनट अरौल-मकनपुर स्टेशन पर रुकेंगी। ये ट्रेनें 7 से 11 नवंबर तक रुकेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...