गिरडीह, सितम्बर 6 -- बगोदर, प्रतिनिधि। कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर रखने के खिलाफ दिल्ली में शुक्रवार को होनेवाले काला दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बगोदर प्रखंड से समाज का जत्था दिल्ली रवाना हो गया है। जत्था में शामिल लोग गुरुवार रात्रि में बगोदर से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। इस जत्था में कुड़मी विकास मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, कुंजबिहारी महतो, त्रिभुवन महतो, किशोर महतो, सरिया से डालेश्वर महतो आदि शामिल हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल नहीं किया जाता तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...