लखीसराय, मई 28 -- सूर्यगढा, निज प्रतिनिधि। मेदनी चौकी थाना की पुलिस ने जन वितरण प्रणाली के चावल कालाबाजारी के आरोप में दो आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया। वहीं कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा ट्रक पर लोड पीडीएस का चावल वाहन सहित जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा जेल भेजे गए दो आरोपियों में थाना क्षेत्र के खावा चंद्र टोला के स्व. भु्वनेश्वर साव का पुत्र तथा चावल व्यवसायी दिनेश साह एवं झारखंड राज्य के गिरीडीह जिला व थाना क्षेत्र के तारतर गांव निवासी दामोदर यादव का पुत्र सह ट्रक चालक सीताराम यादव हैं। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार पाठक के द्वारा मेदनीचौकी थाना में व्यवसायी एवं ट्रक चालक के विरूद्ध जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) का चावल कालाबाजारी के आरोप में कांड संख्या 74/25 के तहत केस दर्ज कराया। दोनों के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम की...