हल्द्वानी, दिसम्बर 14 -- कालाढूंगी, संवाददाता। धमोला के पास रविवार शाम रामनगर से हल्द्वानी जा रही एक यात्री बस कार से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे में बस सवार 10 लोग घायल हो गए। हादसा कार के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ। गंभीर घायल छह लोगों को एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया है। बस में 35 लोग सवार थे। दिल्ली नंबर की कार में पांच लोग सवार थे। कार सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद घटना स्थल पर घायलों की चीख-पुकार मच गई। सीओ सुमित पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। उन्हें बताया गया कि कार के आगे अचानक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही बस कार से टकरा गई। कार से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होक...