पूर्णिया, जून 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले के अंदर कालाजार रोग को लेकर सभी प्रखंड में 9 जून से सर्वे अभियान चलेगा। दस दिनों तक चलने वाले इस सर्वे अभियान में नौ हॉट स्पॉट स्थल पर फोकस किया गया। दस दिनों तक चलने वाला यह अभियान 19 जून को समाप्त होगा। इस अभियान को आशा और आशा फेसिलिटेटर के माध्यम से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए आशा को जरूरी प्रशिक्षण भी दिया गया है। भीडीसीओ रविनन्दन सिंह ने बताया की जिले के सभी 14 प्रखंड में कालाजार रोग की खोज को आशा के माध्यम से पूरा किया जायगा। इसके लिए जिले के ऐसे प्रखंड जहां नए या फिर पूराने रोगी मिले हैं। इन जगहों के आसपास के पांच सौ मीटर के दायरे को रोगी खोज में शामिल किया गया। उन्होंने बताया की ऐसे किसी गांव जहां कालाजार के रोगी मिले हैं। ऐसे रोगी के घर से समीप के पांच सौ मीटर के दायरे मे...