साहिबगंज, सितम्बर 17 -- साहिबगंज। राष्ट्रीय वैक्टर जनीत रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांझी के कालाजार प्रभावित गांव बांझी संथाली में आइआरएस (कीटनाशक छिड़काव) द्वितीय चक्र का शुभारंभ सीएस डॉ. रामदेव पासवान व बांझी पंचायत की मुखिया स्टीफन मुर्मू ने किया। इससे पहले सीएस की अगुवाई में ढोल बजा कर पूरे गांव में जागरुकता रैली निकाली गई। लोगों को छिड़काव से जुडे हर पहलू पर जानकारी दी गई। सीएस ने कहा कि लोगों को छिड़काव दल का सहयोग करना चाहिए। लोग अपने हरेक कमरे, गौशाला, बरामदा जैसे जगहों पर छिड़काव अवश्य कराएं। अपने घर के आसपास साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें। जल जमाव नहीं होने दें। प्रत्येक दिन सोते वक्त मच्छरदानी का उपयोग करें। पानी उबाल कर पीएं गांव में किसी व्यक्ति को बुखार होने पर तुरंत एमपीडब्ल्यू या अपने नजदी...