हाजीपुर, जून 11 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में कालाजार रोग का एलिमिशन हो चुका है। कालाजार फिर से पांव नहीं पसारे इसको लेकर रोगी खोज अभियान गुरुवार को समाप्त हो जाएगा। कालाजार खोज अभियान के तहत अब तक एक भी रोगी की पुष्टि नहीं हुई है। अभियान के दौरान महुआ में एक कालाजार के संदिग्ध रोगी की पहचान हुई। संदिग्ध मरीज की जांच महुआ अनुमंडल अस्पताल में होगी। मालूम हो कि 2022 से लेकर अप्रैल 2025 तक जिले के 13 प्रखंडों में 72 कालाजार रोगी मिले हैं, जिनका सफल इलाज हो चुका है। एक जनवरी से लेकर 31 मई तक जिले के भगवानपुर में 07 कालाजार के रोगी मिले हैं, जिसमें 04 को कालाजार (वीएल) एवं 03 को चर्म कालाजार (पीकेडीएल) रोगी बताया गया है। जिला वेक्टर बोर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. गुड़िया कुमारी ने बताया कि 2022 से लेकर अप्रैल 2025 तक भगवानपुर प...