साहिबगंज, सितम्बर 15 -- बोरियो, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियो में दो कालाजार (भीएल) रोगी का ईलाज रविवार को किया गया। मौके पर जिला भीबीडी सलाहकार डॉ. सत्ती बाबू डबडा के द्वारा ईलाजरत कालाजार रोगियों से मिलकर हाल चाल जाने एवं स्वास्थ्य सम्बंधित आवश्यक सलाह दिए। साथ हीं देवपहाड़ आयुष्मान आरोग्य केन्द्र के परतो टोला गाँव में मलेरिया रोगियों क़ो फ़ॉलो अप कर हाल चाल जाने एवं मलेरिया रोगियों को घर घर मलेरिया फैलने के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव आदि के बारे में जानकारी दिए और लोगों को अपने घर के आस -पास साफ सफाई रखने, प्रत्येक दिन मच्छरदानी लगा कर सोने, ताज़ा और गर्म खाना खाने, पानी को उबाल कर ठंडा कर पीने, किसी को भी बुखार होने पर तुरंत अपने सहिया दीदी या एमपीडब्ल्यू से संपर्क कर अपना खून की जाँच करवाने को कहा। मौके पर डॉ. बिनोद कुमा...